बलिया, नवम्बर 28 -- बांसडीहरोड। थाना क्षेत्र के स्वयंवर छपरा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट और तोड़फोड़ में पुलिस ने एक पक्ष के घायल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के हरेंद्र यादव ने तहरीर देकर बताया कि खेत जोतने से मना करने पर गांव के शिवमंगल यादव, सोनू यादव , गोपाल व कृष्णा ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में हरेंद्र यादव 36 को गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि मारपीट के बाद आरोपितों ने हरेंद्र के घर की दीवार भी तोड़ दी। जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...