रामपुर, सितम्बर 13 -- मसवासी चौकी क्षेत्र के ग्राम मानपुर उत्तरी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कई लोगों पर परिवार सहित घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित इरशाद ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत छह सितंबर को गांव के ही शमसाद, इश्त्याक, फरीद, जीशान, कासिम और नईमा उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने पत्नी व पुत्रियों के साथ भी मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। इरशाद का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने सीएचसी स्वार में मेडिकल कराया। इस दौरान हुए हमले की वीडियोग्राफी उसके मोबाइल में भी मौजूद है। आरोप है कि उक्त लोग उससे 50 हजार रुपये की मांग करते हैं और रुपये न दे...