बिजनौर, दिसम्बर 2 -- स्योहारा। भजरियों सराय निवासी महबूबा खातून पत्नी कदीर अहमद ने नदीम, वजीर आदिल अहमद पुत्रगण रशिद तथा रशीदा पत्नी रशीद के विरुद्ध पुलिस में मारपीट गाली गलौंज और छेड़छाड़ आदि करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि 21 अप्रैल 2014 को नजाकत पुत्र शइददुद्दीन से उसने जमीन खरीदी थी, जिसमें घर बनाकर वह अपने बच्चों के साथ रहती है। उसका पति सऊदी अरब में काम करता है। 15 नवंबर की सुबह 10:00 बजे वह ताला लगाकर कहीं गई थी। जब आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था और विपक्षीगण उसके मकान में बैठे हुए थे। जब उसने उनसे मकान से बाहर निकालने के लिए कहा, तो उन्होंने गाली गलौंज मारपीट और बदतमीजी की पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...