जौनपुर, अक्टूबर 1 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने पिटाई और नगदी की छिनैती के आरोप में मंगलवार को एक नामजद सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मुंगराबादशाहपुर के छनेहता गांव निवासी प्रधानपति अमर बहादुर बिन्द ने थाने में तहरीर देकर बताया कि चौबीस सितंबर को गांव से तीन सौ मीटर दूरी पर थाना क्षेत्र के अतरौड़ा सोहांसा निवासी संदीप उर्फ राजा बाबू को गांवों वालों ने चोर समझकर भाला के साथ पकड़ लिया था। बाद में गांव वालों ने समझा-बुझाकर छोड़ दिया था। बताया कि गांव के बीएल यादव के घर इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था जिसे देखने और मजदूरों को पैसा देने के लिए वहां गया था। आरोप है कि वहां मौजूद उक्त युवक तीन अज्ञात साथियों के साथ लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगा, 22 हजार रुपये छीन लिए, मोबाइ...