देवघर, मई 18 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शकरीगली गांव में मारपीट और छिनतई की घटना सामने आई है। इस संबंध में पीड़ित डूबन पासी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डूबन पासी ने आरोप लगाया है कि बीते शुक्रवार को गांव के डोमन पासी, विकास पासी, बजरंगी पासी और गुड़नी देवी उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान डूबन पासी के गले से चांदी की चेन छीन ली गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। घटना के बाद पीड़ित परिजन स्थानीय थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। संबंधित घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...