बलिया, अक्टूबर 11 -- गड़वार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में मारपीट और चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की गुरुवार की देर रात बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी 27 वर्षीय एजाजुल हक पुत्र मुख्तार अहमद बीते 28 सितम्बर की रात को अपने टेंट की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान टेंट और बाजा का पैसा मांगने को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया। एजाजुल हक को लाठी-डंडा और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। घायल को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर (वाराणसी) के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक का 12 दिनों से इलाज चल रहा था। गुरुवार की देर रात इलाज के दौरान युवक...