सीवान, सितम्बर 22 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रविवार मारपीट और चाकूबाजी की घटना में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा हेतु सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में बीते शुक्रवार को महावीरी झंडा मेला के दौरान आपसी रंजिश में एक युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया था। इसी घटना को लेकर रविवार को दोनों पक्ष ने जमकर मारपीट हुई। मारपीट चाकूबाजी की घटना में तब्दील हो गई। इसमें एक पक्ष से विकास सिंह और अर्जुन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ। विवाद देखते ही देखते जमकर मारपीट में तब...