रामपुर, सितम्बर 5 -- कोतवाली स्वार के नरपतनगर निवासी अब्दुल हसन ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने न केवल फर्जी दस्तावेज तैयार किए, बल्कि उनकी और उनके बेटे की जमकर पिटाई भी की। घटना दो अगस्त की है, जब अब्दुल हसन अपने बेटे मोहम्मद अहमद के साथ बिहारीनगर जा रहे थे। पीड़ित के मुताबिक, स्वार-बिलासपुर मार्ग पर शमीम जहां, उसके बेटों नईम,पुलिस ने नहीं सुनी तो कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई जसीम, फईम और अन्य सहयोगियों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान उनके बेटे की जेब से 1800 रुपये भी निकाल लिए गए और जान से मारने की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...