हल्द्वानी, जुलाई 20 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में एक ऑनलाइन सामान डिलीवरी कंपनी के सेल्समैन के साथ मारपीट और कुकर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर समेत 4-5 युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कमलुवागांजा निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जुलाई को वह भगवानपुर स्थित कंपनी के स्टोर से काम खत्म कर घर लौट रहा था। आरोप है कि रास्ते में एएसएम और अन्य युवकों ने उसे घेरकर गाली-गलौज की और लात-घूंसे से पिटाई की। वहीं थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले में कुकर्म जैसी कोई घटना की पुष्टि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...