पाकुड़, जुलाई 27 -- हिरणपुर। एसं थाना क्षेत्र के कमलघाटी निवासी एक महिला ने मारपीट एवं गाली-गलौच आदि को लेकर मामला पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसको लेकर पीड़िता अंजुमन खातून ने आरोप लगाया है कि बीते 4 जुलाई को हाथकाठी निवासी जियाउल अंसारी, राजू अंसारी, इकबाल अंसारी, यासिर अंसारी एवं एजाज अंसारी मेरे घर आकर मेरे बेटे की खोजबीन कर रहे थे। साथ ही भद्दी-भद्दी गालिया दे रहे थे। जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों के द्वारा मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। वहीं मेरे घर मे घुसकर मेरे साथ मारपीट व गाली-गलौच करने लगे। जब बीच-बचाव के लिए मेरे पति आये तो सभी ने मेरे पति के साथ भी मारपीट कर मेरे सोने का चैन छीन लिया। इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...