मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अरेर थाना के डुमरा गांव के नूतन झा ने गांव के के ही अर्जुन झा, ललन झा,सुनील झा सहित 15 अज्ञात के विरूद्ध उन्हें तथा उनके पति पारस कुमार झा के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने, पिस्टल सटाकर जानमारने की धमकी देने तथा घर में घुसकर 2 हजार रूपये ले लेने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। लिखा है कि जब वे दरबाजे पर बैठीं थीं तो ये लोग मजमा बनाकर दरवाजे पर आये और उनके पति को खोजने लगे। नहीं मिलने पर इन लोगों ने गाली-गलौज की, गाली-गलौज सुनकर जब पति घर से बाहर आये तो मारपीट की गई। इधर आरोपितों ने ग्रामीण साजिश के तहत उनलोगों पर झूठा मुकदमा किये जाने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...