समस्तीपुर, जुलाई 23 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के ध्रुवगामा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में गांव के ही जितेंद्र दास, रितेश कुमार, विकास कुमार, बैजनाथ दास एवं गोविंद कुमार सहित आधे दर्जन लोग शामिल हैं। सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. हैदर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद रितेश कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...