प्रयागराज, जून 23 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली की पुलिस ने अपहरण, मारपीट और बमबाजी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शातिर मारपीट और अपहरण जैसी वारदात करने के दौरान उसका वीडियो बनाता और लोगों में डर फैलाने के लिए उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस लगाता और इंस्टाग्राम पर वायरल भी करता था। नैनी के छोटा चाका गांव में रहने वाला अंकुश शर्मा उर्फ रिशांत कुमार पुत्र सुधीर शर्मा पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसे मुखबिर की सूचना पर नैनी पुलिस ने आरटीओ गेट के पास से गिरफ्तार किया है। अंकुश ने थानाक्षेत्र से शनिवार को मारपीट और अपहरण की घटना को अंजाम दिया। जिसका रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हिमांशु पुत्र कमलेश निवासी चक लाल मोहम्मद की तहरीर पर अंकुश पर विभिन्न धाराओं मे...