मऊ, मई 13 -- पहसा। हलधरपुर थाना अंतर्गत गाढ़ा ग्राम पंचायत के जोगापुर पुरवा निवासी वैभव सिंह पुत्र सुनील सिंह ने हलधरपुर थाने में तहरीर देकर मारपीटकर घायल करने का आरोप लगाया है। बताया कि रविवार की देर शाम अपने दरवाजे पर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने लाठी डंडे और राड से प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे मैं लहू लुहान होकर वहीं गिर गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों को देख हमलावर फरार हो गए। वैभव सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...