गोपालगंज, मई 22 -- भोरे। स्थानीय थाने के नोनिया छापर गांव में गत 6 मई को एक महिला को मारपीटकर उसके आभूषण छीन लिए गए। पीड़िता आशा देवी ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान उसके पट्टीदार महेंद्र सिंह, धानमती देवी और दीपक सिंह आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर आभूषण छीन लिए गए। मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ------ आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित लामीचौर गांव का दुर्गेश शर्मा है। बताया जाता है कि गत 19 अप्रैल 25 को सेमरौना गांव के राकेश कुमार चौरसिया अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान दुर्गेश ने साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला कर दिया था। इसी क्रम में मैगजीन वहीं पर गिर गया ...