हाजीपुर, अगस्त 9 -- लालगंज,संवाद सूत्र। लालगंज थाना में मारपीट किए जाने एवं मोबाइल चोरी सहित चार अन्य मामलों में 9 नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी गांव के चितरंजन सिंह के घर में चोरी किए जाने के मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे मामला में मानपुर निवासी विकास कुमार के घर में अज्ञात चोर के द्वारा मोबाइल एवं नगद रुपए चोरी किए जाने के मामले में दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। तीसरा मामला करताहां बुजुर्ग निवासी सुंदर कुमार को रास्ते में घेर कर पिस्टल के बल पर मारपीट करने एवं पैसा छीनने के मामले में दिए गए आवेदन के आधार पर छः लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किय...