शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- रोजा की आईटीआई कालोनी में दबंगों ने मारपीट और हवाई फायरिंग कर दी। इस मामले में पीड़ित की ओर से दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रोजा के हुसैनपुर निवासी राममूर्ति वर्मा ने पुलिस को बताया कि अमित निवासी ग्राम बसुलिया, रघुवीर निवासी ग्राम बरनई अपने दो दो अन्य साथियों के आकर गाली गलौज की। राममूर्ति के साथ में मौजूद अरविन्द व पंकज को मारापीटा। रास्ते में उनकी गाडी रोककर हवाई फायर किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...