शाहजहांपुर, मई 19 -- खुटार (शाहजहांपुर)। क्षेत्र में मारपीट और ज़मीन विवाद के तीन अलग-अलग मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना में अंडाह गांव निवासी रमिंद्र की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि 17 मई की शाम करीब 6:30 बजे उनका पति खुटार बाजार से लौट रहा था। बाइक पर गांव के ही चंद्रभाल और वीरपाल भी सवार थे। सिल्हुआ रोड ओवरब्रिज के पास रसवां कलां निवासी विशाल ने अपने तीन साथियों संग रास्ता रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर लोहे की रॉड और बेल्ट से जमकर पीटा। हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी घटना में सहारू गांव की एक महिला ने बताया कि वह घर पर किराना दुकान चलाती है। गांव का ही एक युवक, जिसकी 475 रुपये की उधारी ह...