अररिया, मई 26 -- पलासी, (ए.सं) जोकीहाट थाना क्षेत्र के नौवा ननकार गांव निवासी बीबी सीमा रफत ने अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में अपने गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। नामजदों में जोकीहाट थाना क्षेत्र के नौवा ननकार गांव के शोएब, अनीस, आमिर शामिल हैं। घटना 20 मई रात की बतायी गयी है। दर्ज मामले में वादिनी ने उल्लेख किया कि उनका मायके पलासी थाना क्षेत्र के डेंगा चौक वार्ड नंबर 13 में है। उनके पिताजी काफी बीमार हैं। वे अपने बीमार पिताजी को देखने अपने पति के साथ बीते 20 मई को डेंगा आयी थी। रात्रि करीब नौ बजे अपने पिताजी को देखकर अपने पति के साथ बाइक पर नौवा ननकार लौट रही थी। इसी क्रम में रास्ते में कुम्हिया से दक्षिण कलवर्ट के समीप उक्त नामजद लोगों ने जोकीहाट थाना में मुकदमा में फंसाने का हवा...