रुद्रपुर, जून 12 -- किच्छा। दरऊ स्थित भट्टे की मिट्टी उठाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व उसके साथियों पर दूसरे पक्ष की सरेआम स्कार्पियों कार क्षतिग्रस्त कर मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नफीस अहमद पुत्र नवी अहमद व अशफाक अहमद पुत्र नत्थू निवासी नारायण नगला बहेड़ी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते मंगलवार सांय लगभग छह बजे वह अपनी स्कार्पियों कार में सवार होकर दरऊ चौराहे से होते हुये अपने घर जा रहे थे। इस दौरान मुंजाल आटा चक्की के सामने अचानक चार कारो ने उनकी स्कार्पियों को घेर लिया। आरोप है कि कारों में से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष गफ्फार खान उसके साथी इकराम खान, समी खान, आलिम पुत्र अकरम खान और नजफ समेत 25-30 लोग ...