हाथरस, सितम्बर 11 -- सादाबाद। गांव नगला कला निवासी पवन कुमार पुत्र गनपति सिंह ने सादाबाद कोतवाली में गुरूवार को गांव नगला वीरवल निवासी टीटू, प्रवेश और नथुआ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में पवन ने बताया कि 10 सिंतबर को वह खेतों पर पानी चालू करके गांव नगला वीरवल से अपने गांव नगला कंला जा रहा था। नगला वीरवल में ब्रजमोहन के घर के सामने गली में गांव निवासी उक्त नामजद मिले, जिन्होने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और कहा कि गांव नगला वीरवल में खेती नहीं करने देंगे। इस दौरान उसके 20 हजार रूपये भी गिर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...