गोरखपुर, मई 20 -- पिपराइच। एम्स थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द गांव निवासी दिनेश यादव पिपराइच क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठियां बुजुर्ग में निजी मकान बनवाकर कोयले की दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात करीब 12 बजे अभी सोने ही जा रहा थे इस दौरान एम्स थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सचिन अपने चार अन्य साथियों के साथ आए और ईंट, रॉड से जान मारने की नीयत से मारने पीटने लगे। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर मचाने पर मुहल्ले के लोग आ गये जिसके बाद हमला करने वाले उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। उसी रात पीआरवी 112 नम्बर पर सूचना दी गई। घायल दिनेश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...