गोरखपुर, जुलाई 7 -- महुआपार। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के अमहकपुर बरहता निवासी रामू उर्फ रामनरायन राजभर की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक निषाद, जयहिन्द निषाद व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट व जानमाल की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। रामू उर्फ रामनरायन राजभर ने बताया कि आरोपियों ने उनके साथ मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...