अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित महिला ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ उधारी के पैसे वापस न देने के चलते पीड़िता के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत, मारपीट व घर की अलमारी में रखें बीस हजार रुपये चुराकर ले जाने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कराया है। क्षेत्र के गांव निवासी पीड़ित महिला का कहना है वह गरीब इज्जतदार महिला है। मेरे पति गांव में ही दुकान चलाते हैं। पति से गांव के ही सत्येंद्र, राहुल, विजयपाल एक वर्ष पूर्व पचास हजार रुपये उधार ले गए थे। जिनका कहना था कि भैंस खरीद कर दूधिया से पैसे लेकर आपके पैसे चार महीना बाद वापस कर देंगे। वादा के बाद मैंने कई बार रुपये मांगे तो उक्त लोग टालते रहे। सत्येंद्र पुत्र विजयपाल मुझ पर गलत नीयत रखने लगा। उसने मेरे कई आपत्तिजनक फोटो खींचे। मैंने इसका विरोध किया ...