अररिया, अगस्त 25 -- पलासी, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के दिघली कमरो चौक निवासी मु अफसर अली ने बिलातीबाड़ी चौक स्थित दुकान घर में आग लगाने की बात को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही 11 लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। नामजदों में मु तस्लीम, मु अमीन, मु इस्लाम, बीबी नुरबेला, मु अख्तर आदि शामिल हैं। घटना बीते 22 अगस्त की बतायी गयी है। दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि बिलातीबाड़ी चौक पर उनका फूस का घर है। यहां पक्का मकान बनाने की सोच रहा था। इसी क्रम में बीते 22 अगस्त सुबह उक्त नामजद लोग पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने लगे, मना करने पर अभद्र व्यवहार के अलावे मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस...