देवघर, अक्टूबर 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र के चमारीडीह गांव के समीप मारपीट कर छिनतई की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कुंडा थाना के कोरियासा गांव निवासी पीड़ित नीरज कुमार दास ने बताया कि अपने मित्र के साथ बाईक से जसीडीह से देवघर की ओर जा रहा था। उसी दौरान चमारीडीह गांव के पास एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के बरमसिया निवासी राजा चौधरी समेत दो अन्य युवक ने उनकी बाइक रोककर मारपीट की और पर्स छिनतई कर ली। पीड़ित ने बताया कि पर्स में 5 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल फोन और मित्र की मोबाइल थी। घटना के बाद तीनों आरोपी देवघर की ओर फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...