गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के मुजौना गांव में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने 10 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित राजकुमार ने तहरीर में कहा है कि अपने घर पर था तभी गांव निवासी हिटलर, लाल बहादुर, रणविजय, रणजीत, अरविंद, लक्ष्मण, अंशु, छट्ठू, रिसफ और सिद्धार्थ ने बच्चों के विवाद को लेकर कहासुनी करने लगे। मना करने पर उक्त लोग मुझे मारने-पीटने लगे। इससे मुझे काफी चोटें आईं। आरोपी गाली, गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...