देवरिया, दिसम्बर 8 -- नवलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के तातिल गांव निवासी राजीव यादव पुत्र गजेन्द्र यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया हैं कि एक दिसम्बर को शाम सात बजे के करीब बड़े भाई मन्टू यादव एक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। उसी समय हरैया के समीप वाहन की साइड को लेकर कुछ अज्ञात लोगों ने दोनों लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोग पहुंचे तो उनकी जान बच सका। आसपास के लोगों के सूचना पर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी सलेमपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी स्थिति गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मामले में घायल मन्टू यादव के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...