देवघर, अप्रैल 29 -- मारगोमुंडा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय फागो में संचालित बीआरसी कार्यालय में सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। घटना के संबंध में बीआरसी कार्यालय में पदस्थापित डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज शर्मा और एमडीएम प्रभारी मिनहाज आलम ने बताया कि मंगलवार को जब वे लोग बीआरसी कार्यालय पहुंचे तो बीआरसी कार्यालय के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। जहां से अंदर प्रवेश किया तो देखा कि कार्यालय के दो अलग-अलग कमरे में गेट के किनारे सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने कमरे के अंदर रखा चार दीवाल फैन, एक प्रिंटर, एक इनवर्टर, एक वाई-फाई, एक स्टेबलाइजर और चार पीस बल्ब गायब था। कमरे के अंदर दस्तावेज बिखरा पड़ा हुआ था। इसके बाद उनलोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर एएसआई नागेंद्र राम सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर...