देवघर, फरवरी 7 -- सारवां प्रतिनिधि सीएचसी सभागार में गुरुवार को फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के 5 क्लस्टर की 75 सहिया को एमडीए का प्रशिक्षण चिकित्सा प्रभारी डॉ. ब्रजकिशोर सिन्हा की देखरेख में एसआई मनोज कुमार पांडेय द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत एल्बेंडाजोल व डीइसी का वितरण सहियाओं के बीच में किया गया। बताया गया कि दोनों प्रखंड में कुल 1 लाख 92 हजार 769 लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10-25 फरवरी तक चलाया जाएगा। इसकी सफलता व शत-प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है। इसे लेकर बुधवार को सारवां के आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में बीडीएम प्रशांत कुमार, लेखापाल चितरंजन कुमार,...