मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सकरा के मारकन विद्युत कार्यालय में तैनात होमगार्ड जवान दीपक कुमार मिश्र को रिश्वतखोरी के आरोप में वहां से हटा दिया गया है। होमगार्ड के वरीय जिला समादेष्टा आमिर इसरार ने बताया कि विरमित करते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर छह माह तक निलंबित या बर्खास्तगी की कार्रवाई हो सकती है। जगदीशपुर बधनगरी के रहने वाले उक्त होमगार्ड जवान की प्रतिनियुक्ति विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सकरा कार्यालय में थी। उसपर विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा आरोप लगाया गया है कि 2 दिसंबर को सिहो के रहने वाले अनिल कुमार ने विद्युत अधीक्षण अभियंता के कार्यालय कक्ष में उपस्थित होकर बताया कि 28 नवंबर को मारकन कार्यालय में आवेदन प्राप्ति कराने गया था तो आवेदन प्राप्त ...