पौड़ी, सितम्बर 14 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सामाजिक कार्यक्रमों को ऑनलाइन माध्यम से प्रसारित करने के उद्देश्य से माय भारत पोर्टल पर ऑनबोर्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. विवेक रावत द्वारा नव पंजीकृत स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल में पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। कहा कि माय भारत पोर्टल में पंजीकृत स्वयंसेवक अपनी प्रोफाइल बना सकते है व विभिन्न सामुदायिक व स्वयंसेवी कार्यक्रमों के लिए साइन अप कर सकते है। साथ ही करियर काउंसलिंग, स्किल ट्रेनिंग, रोजगार के अवसरों की हर एक जानकारी इस पोर्टल से मिल सकेगी। उन्होंने भारत सरकार, युवा खेल मंत्रालय द्वारा दा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 ...