बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- माय भारत : युवा अपनी कल्पना को दें पूरी उड़ान युवाओं को एआई की दी गयी जानकारी प्रशिक्षक ने कहा एआई को बनाएं सहयोगी, उस पर निर्भरता युवा शक्ति के लिए खतरनाक सोहसराय में युवाओं को पढ़ाया गया संस्कृति व सभ्यता का पाठ फोटो : सोहसराय युवा : सोहसराय में रविवार को युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमता के बारे में बताते माय भारत के प्रशिक्षक। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। युवा अपनी कल्पना को पूरी उड़ान दें। आपकी कल्पना शक्ति जितनी मजबूत होगी, आपकी सोच का दायरा उतना ही बड़ा होगा। इससे आगे की योजनाएं बनाने में, उसे साकार करने में अपनी युवा शक्ति को लगाएं। सोहसराय में रविवार को युवाओं को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) के बारे में माय भारत के प्रशिक्षकों ने बताया। प्रशिक्षक जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा ने कहा कि एआई को अपना सहयोगी बनाएं। उस पर निर्भ...