धनबाद, जनवरी 9 -- झरिया। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बुधवार की रात एक मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। दिनेश शर्मा ने बताया कि हीरापुर धनबाद की एक युवती का हीमोग्लोबिन अत्यंत कम था। ए पॉजिटिव रक्त की 3 यूनिट की तत्काल आवश्यकता थी। इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अस्पताल में जाकर रक्तदान किया। मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने अभार व्यक्त करते हुए सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...