देहरादून, नवम्बर 27 -- देहरादून। सेलाकुई स्थित माया देवी विश्वविद्यालय में गुरुवार को संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कर पूर्व सदस्य एवं अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य जैव प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व निदेशक प्रो. जगमोहन सिंह राणा ने संविधान के महत्व और उद्देश्यों के बारे में बताया। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की पूर्व निदेशक प्रो. अनीता रावत ने भारतीय संविधान को देश की सांस्कृतिक विविधता और लोकतांत्रिक भावना का सशक्त प्रतीक बताया। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार ,विवि की उपाध्यक्ष डॉ. तृप्ति जुयाल सेमवाल और कुलपति प्रो.आशीष सेमवाल ने छात्रों को संविधान के आदर्शों के प्रति जागरूक ...