बेगुसराय, अप्रैल 25 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 51वीं पुण्यतिथि के मौके पर गुरुवार की शाम सिमरिया स्थित दिनकर आवास परिसर में सांस्कृतिक संध्या सह विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दिनकर स्मृति विकास समिति एवं दिनकर पुस्तकालय सिमरिया के संयुक्त तत्वावधान में दो सत्र में आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दिनकर के गीतों की प्रस्तुति दिनकर प्लस टू स्कूल की छात्रा ने दी। स्कूल के संगीत शिक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में श्रेया, नैंसी, साक्षी और खुशी ने दिनकर के चर्चित गीत 'माया के मोहक वन की क्या कहूं कहानी परदेसी, लोहे के पेड़ हरे होंगे, तू गान प्रेम का गाता चल और कलम आज उनकी जय बोल... से सिमरिया गूंज उठा। वहीं, मिथिलांचल संगीत केंद्र बीहट की कलाकार नीशु के द्वारा प्रस्तुत कबीर के भजन व लोकगीत पर दर्शक झूम...