लखनऊ, नवम्बर 5 -- प्रमुख संवाददाता, लखनऊ बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को बिहार के कैमूर जिले के भभुआ में चुनावी जनसभा करेंगी। जिसमें आसपास के जिलों व विधानसभाओं के लोग भी शामिल होंगे। वह बसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगेंगी। बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले दम पर मैदान में उतरी है। बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और अनिल सिंह पहले से ही बिहार में प्रचार में जुटे हुए हैं। फिलहाल, बसपा लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और जोर-शोर से प्रचार में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...