लखनऊ, अक्टूबर 7 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्तूबर को आयोजित होने वाली रैली के लिए जिम्मेदारियां तय कर दी हैं। रैली स्थल पर पार्किंग के साथ चारबाग स्टेशन पर बामसेफ और बीवीएफ के लोगों को लगाया गया है। रैली की प्रमुख रूप से जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, धनश्याम चंद्र खरवार, सूरज सिंह जाटव, मुनकाद अली, गिरीश चंद्र जाटाव, नौशाद अली, अखिलेश अंबेडकर, सुशील कुमार, राकेश कुमार गौतम और शैलेंद्र कुमार गौतम को दी गई है। रमाबाई रैली स्थल के बगल तथा सामने सड़क पर कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, झांसी, चित्रकूट मंडल के सभी जिलों से आने वालों के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गई है। इसकी जिम्मेदारी गंगाराम गौतम, रामनाथ रावत, दिनेश पाल और राकेश गौतम को दी गई है। इसके अलावा बामसेफ के लोगों को लगाया गया है। चारबाग स्टे...