नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली, का.सं.। मायापुरी पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 600 ग्राम सोना, 2.5 किलो चांदी और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर को दर्ज चोरी की जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। तकनीकी निगरानी के आधार पर 9 दिसंबर को अजमेर और नारनौल में छापेमारी कर 36 वर्षीय मोहम्मद शकील और 32 वर्षीय मनीष को पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...