भागलपुर, नवम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। सोमवार को मायागंज चौक पर लगातार लग रहे जाम की शिकायत मिलने के बाद अतिक्रमण शाखा प्रभारी दलबल के साथ मायागंज चौक पहुंचे। और वहां मौजूद ठेले, खोमचे और अवैध तरीके से दुकान लगाने वालों को खदेड़ा। हालांकि इस दौरान किसी तरह की फाइन की कार्रवाई नहीं की गई। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...