भागलपुर, मार्च 3 -- प्रखंड के प्रगति मैदान शेरमारी में चल रहे चैलेंजर कप चैलेंज क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मायागंज भागलपुर की टीम पहुंच गई। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में उसने माही इलेवन को हरा दिया। पहले खेलते हुए माही इलेवन ने 16 ओवर में चार विकेट गंवाकर 245 रन बनाए। जवाब में मायागंज की टीम ने भी धमाकेदार पारी खेली और महज 14.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर 246 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...