भागलपुर, मार्च 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाताजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के इमरजेंसी हॉल में ट्राइएज एरिया को और भी बेहतर किया जायेगा। शुक्रवार से यहां पर डॉक्टर बैठेंगे और वहां आने वाले मरीजों की प्रारंभिक इलाज कर उसे संबंधित विभाग में भेजने की सारी व्यवस्था करायेंगे। अस्पताल के अधीक्षक डा. राकेश कुमार ने कहा है कि शुरुआत में 6 बेड का ट्राइएज एरिया रहेगा, वहीं पर इमरजेंसी डॉक्टरों के लिए बाकी सुविधाएं बहाल की जाएगी। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये शुक्रवार को विभागाध्यक्षों की बैठक की जायेगी। इसमें और बेहतर सुविधा मरीजों को कैसे मिले को आगे ले जाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...