रामपुर, मई 19 -- एस एम स्पोर्टस अकादमी की ओर से बिजनौर के किरतपुर में आयोजित 13वीं डिस्ट्रिक टैकमांडो चैंपियनशिप में रामपुर की मायरा गोयल ने गोल्ड और एंजेल गोयल ने सिल्वर मेडल जीता। मुख्य अतिथि डॉ अनुज त्यागी और डायरेक्टर ने मायरा गोयल को गोल्ड और एंजेल गोयल को सिल्वर मेडल पहना कर सम्मानित किया। कोच जुबैद खान ने बताया कि बीती दस मई को शहर में आयोजित चैम्पियनशिप में भी दोनों बच्चें सिल्वर,गोल्ड मेडल विजेता रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...