कौशाम्बी, जून 11 -- चरवा कोतवाली के सुधवर गांव में बहन की शादी के लिए पति ने पत्नी से 50 हजार रुपये मायके से लाने के लिए कहा। पत्नी ने इंकार कर दिया तो पति ने पीटकर उसके घायल कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चरवा कोतवाली के सुधवर गांव की त्रिशूला देवी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मुताबिक उसके पति ने अपनीबहन की शादी तय कर दी है। शादी में होने वाले खर्च को लेकर वह उसे अब परेशान कर रहा है। आए दिन कहता है कि वह अपने मायके से 50 हजार रुपया लेकर आए। सोमवार की शाम वह मजदूरी से लौट कर घर आया तो इसी बात को लेकर पत्नी को ताना कसने लगा। पत्नी ने रुपया लाने से मना कर दिया तो पति ने उसको बेरहमी से पीटा। लोहे के रॉड से प्रहार किया, इससे उसको चोटें आई। तहरीर लेकर पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दु...