लखीमपुरखीरी, अप्रैल 8 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। मायके से अपने घर लौट रही एक महिला संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई। उसके पति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी पत्नी 27 मार्च को अपने मायके गई थी। एक सप्ताह बाद उसे घर बुलाया तो वह ससुराल के लिए निकली, लेकिन वह घर नहीं पहुंची और उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था। इसके बाद उसने रिश्तेदारी में जानकारी की पर कोई पता नहीं चल सका है। उसका कहना है कि जब उसने घर की तलाशी ली तो सामान, जेबर, कपड़े, नकदी, आधारकार्ड, बैंक पासबुक आदि गायब मिले। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...