मिर्जापुर, जुलाई 1 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके में आई विवाहिता कथित प्रेमी के साथ भाग गई। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण गाँव में तनाव व्याप्त हो गया है। विवाहिता के पिता ने सोमवार को तहरीर देकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है। बताया कि बेटी अपने साथ जेवरात व नगदी लेकर चली गई। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...