शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसकी पुत्री 10 दिन पूर्व अपने दो बच्चों के साथ मायके आई थी। वह बाहर रहकर नौकरी करता है। बुधवार को उसकी पत्नी दवाई लेने गई थी। घर में उसकी पुत्री अपने बच्चों के साथ थी। उसकी पत्नी जब दवाई लेकर घर वापस आई तो उसकी पुत्री घर पर नहीं थी। पास पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला कि वह करीब 11 बजे घर के बाहर बैठी थी। तभी दो बाइक सवार आए उनमें से एक मुंह पर गमछा बांधे था। उसकी पुत्री को बाइक पर बैठाकर चले गए। थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि जांच कर कार्यवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...