कौशाम्बी, अक्टूबर 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में ब्याही एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने पीट-पीटकर मार डाला। आरोप है कि हत्या को खुदकुशी का रूप देने के लिए शव फंदे पर लटका दिया। घटना से मायके में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी पति, सास व ससुर को हिरासत में ले लिया है। लिखापढ़ी के बाद सभी का चालान किया जाएगा। सरायअकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव निवासी दीपक पाल पुत्र प्रेमचंद्र पाल ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बहन विमला उर्फ गोरकी की शादी करीब छह माह पहले दशरथपुर में हीरालाल उर्फ मिथुन से की थी। आरोप है कि शादी के बाद ही दहेज की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत ...