हिन्दुस्तान संवाददाता, मार्च 21 -- एटा में मायके से पत्नी के घर न आने पर पिता ने पांच वर्षीय मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। रात भर शव को घुमाता रहा। सुबह घर पहुंचा। बेटी के मरने की खबर साले को फोन से दी। सुबह पत्नी के मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। मामा ने पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभी आरोपी फरार है। कोतवाली देहात के गांव रामपुर घनश्याम निवासी जैकी की शादी प्रेमलता निवासी नगला भन्ना थाना गंजडंडुवारा (कासगंज) के साथ हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। इसमें पांच साल की रागिनी दूसरे नंबर की है। जैकी पल्लेदारी करता है। जैली मंडी में काम न होने के कारण नासिक चला गया था। होली से एक दिन पहले पत्नी प्रेमलता बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। होली पर जैकी घर आया था। जैकी का बड़ा बेटा राजा घर पर रह गया था। तीन बच्चे मां के साथ मामा ...