पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी खुशी लोधी पुत्री रामगोपाल ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी वर्ष 2022 में संतोष वर्मा निवासी ग्राम नवदिया विसेन थाना जहानाबाद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति संतोष,ससुर रामस्वरूप,सास शकुंतला देवी उससे दहेज में 50 हजार रुपये की मांग करने लगे। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने मायके में रह रही है। आ्रठ जून को सुबह 10 बजे उसके पति,सास और ससुर मायके में आए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी डेढ़ साल की पुत्री को छीन लिया और अपने साथ ले गए। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...